Mahua Moitra News : महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, जा सकती है लोकसभा सदस्यता

Rozanaspokesman

देश

समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है.

Mahua Moitra's problems increase

Ethics Committee passes resolution against Mahua Moitra News In Hindi  : "रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने" संबंधी आरोपों के मामले में तृणमूल सासंद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस बीच समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने आज बैठक की जिसमें समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया।

रिपोर्ट के समर्थन में समिति के छह सदस्यों ने वोट किया और चार ने इसका विरोध किया। एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने यह जानकारी दी। अब इस रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजी जाएगी। बता दें कि समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है। 

इन सदस्यों ने किया रिपोर्ट का समर्थन

प्रणीत कौर ( कांग्रेस) , हेमंत गोडसे ( शिंदे सेना), सुमेधानंद सरस्वती, अपराजिता सारंगी, राजदीप रॉय, विनोद सोनकर ( अध्यक्ष ). 

इन सदस्यों ने किया विरोध

दानिश अली( बीएसपी), पी आर नटराजन ( सीपीएम),वैथिलिंगम ( कांग्रेस), गिरधारी यादव। 

आपको बता दें कि समिति ने रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने, कड़ी सजा देने साथ ही मनी ट्रेल की जांच भारत सरकार की एजेंसी से कराने की सिफारिश की है.

बता दें कि कैश-फॉर-क्वेरी मामले में मोइत्रा 2 नवंबर को लोकसभा एथिक्स कमिटी के सामने पेश हुई थीं। जिसके बाद मोइत्रा ने  एथिक्स कमिटी पर बेहद नीजी सवाल पूछने के आरोप लगाए थे.