विपक्षी गठबंधन का चरित्र सत्ता के लिए भ्रष्टाचार: अमित शाह

Rozanaspokesman

देश

विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ''विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का चरित्र सत्ता के लिए भ्रष्टाचार है, ...

PHOTO

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधते हुए  बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के करोड़ों गरीबों के जीवन में नई आशा लेकर आई है. बताया गया कि जनता को उन पर पूरा भरोसा है और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव केवल और केवल भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है।

विपक्षी गठबंधन के चरित्र के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि उनका असली चेहरा तब सामने आया जब उन्होंने अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लिया।

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, ''तीन बुराइयां...भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण ने भारतीय लोकतंत्र को अपनी चपेट में ले लिया है।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम और विरोध की राजनीति से इन्हें खत्म कर दिया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद यह अब भी किसी न किसी रूप में मौजूद है. उन्होंने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया है, भ्रष्टाचार 'क्विट इंडिया', परिवारवाद 'क्विट इंडिया, तुष्टीकरण 'क्विट इंडिया'। 

विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ''विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का चरित्र सत्ता के लिए भ्रष्टाचार है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का चरित्र सिद्धांतों की राजनीति है.'' उन्होंने कहा, ''मैं पूरे देश में घूमा हूं, कहीं भी सरकार के खिलाफ अविश्वास की हल्की सी झलक भी नहीं दिखी। ” मैं इस सदन के माध्यम से पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद से लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा एक ही नेता पर दिखाया है, वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

गृह मंत्री ने कहा कि अल्पमत का तो सवाल ही नहीं है, क्योंकि जो अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में बोले हैं और जो समर्थन सदन में दिखाई पड़ा है, वो बताता है कि अल्पमत का सवाल ही नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद अगर कोई सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है तो वह नरेंद्र मोदी हैं और ऐसा वह नहीं कहते, दुनिया भर के कई सर्वे ऐसा कहते हैं. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 9 साल में 50 से ज्यादा फैसले लिए हैं, जो युगांतकारी फैसले हैं, जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे.

शाह ने कहा, ''विपक्षी सांसदों का पूरा भाषण सुनने के बाद मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह अविश्वास प्रस्ताव केवल और केवल भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है, यह जनता की इच्छा का प्रतिबिंब नहीं है।'' , अगर कोई प्रधानमंत्री है जो बिना छुट्टी लिए 24 घंटे में से 17 घंटे काम करता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं।

पिछली कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पहले आतंकवादी सीमा पार से घुस आते थे और जवानों के सिर ले जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं देता था.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दो बार गलत व्यवहार किया, एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरी बार एयर स्ट्राइक कर नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को खत्म करने का काम किया.