Bangladesh Crisis: बांग्लादेश संकट से परिधान क्षेत्र में अनिश्चितता, स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद: FM सीतारमण

देश

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में संकट के कारण खासकर परिधान और बुना हुआ कपड़ा क्षेत्र में थोड़ी अनिश्चितता देखी जा रही है।

Uncertainty in apparel sector due to Bangladesh crisis, situation expected to become normal soon: FM Sitharaman

Bangladesh Crisis:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश संकट के कारण भारतीय परिधान क्षेत्र में थोड़ी अनिश्चितता देखी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां की अंतरिम सरकार जल्द ही समस्याओं को सुलझा लेगी।

सीतारमण ने बजट बाद पारंपरिक रूप से भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधन के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि पड़ोसी देश के साथ सीमाएं सुरक्षित रहें।

उन्होंने भारतीय निवेश के संबंध में कहा कि खासकर तमिलनाडु के कपड़ा उद्योग ने अच्छे विश्वास में वहां निवेश किया है और वहां जाकर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमने कम आय वाले देशों को लेकर जो शुल्क और कोटा के मामले में उदार रुख अपनाया है, उसके कारण बांग्लादेश से निर्यात में भी वृद्धि हुई है। वे (बांग्लादेश में स्थित भारतीय परिधान उद्योग) भारत को भी निर्यात कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में संकट के कारण खासकर परिधान और बुना हुआ कपड़ा क्षेत्र में थोड़ी अनिश्चितता देखी जा रही है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सभी निवेश सुरक्षित हैं... मेरे लिए बांग्लादेश संकट के कारण होने वाले प्रभाव के बारे में इस समय कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मुझे उम्मीद है कि अंतरिम सरकार जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझा लेगी ताकि दोनों बांग्लादेश और भारत के लोग सामान्य स्थिति में वापस आ सके।’’

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गयीं। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया।

उनके इस्तीफा के बाद संसद भंग कर दी गई और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है।(pti)

(For more news apart from Encounter between terrorists and security forces in Anantnag of Jammu and Kashmir, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)