इजराइल जब-जब गाजा के नागरिकों को निशाना बनाएगा, तब-तब एक इजराइली बंधक मारा जाएगा: हमास

Rozanaspokesman

देश

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है.

Image used for representational purposes only

यरूशलम : चरमपंथी समूह हमास की सैन्य शाखा ने धमकी दी है कि जब-जब इजराइल गाजा के नागरिकों को उनके घरों में ‘‘बिना किसी पूर्व चेतावनी’’ के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक इजराइली बंधक नागरिक की हत्या करेगा।

कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार रात जारी एक ऑडियो संदेश में कहा कि पिछले कुछ घंटों में इजराइल ने असैन्य क्षेत्रों पर भीषण हमले किए और इन हमलों में लोगों के घर नष्ट हो गए।

उसने कहा, ‘‘हमने इसे खत्म करने का फैसला किया है और अब हम घोषणा करते हैं कि हमारे लोगों को उनके घरों में बिना किसी पूर्व चेतावनी के जब-जब निशाना बनाया जाएगा, हमारे द्वारा बंधक बनाए गए आम नागरिकों में से किसी एक को तब-तब मौत के घाट उतारा जाएगा।’’