Mallikarjun Kharge News: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर...

देश

उन्होंने कहा 3 करोड़ PM आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो!

Mallikarjun Kharge targets PM Modi news in hindi

Mallikarjun Kharge News:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (11 जून, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 3 करोड़ PM आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो!

खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, लोकसभा चुनाव में देश ने ऐसा जवाब दिया कि मोदी सरकार को दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर अपना सत्ता का "घर" संभालना पड़ रहा है। 17 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री जी ने देश को "मोदी की गारंटी" दी थी कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी। ये "गारंटी" तो खोखली निकली ! अब 3 करोड़ PM आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो! देश असलियत जानता है .

खरगे ने कहा कि इस बार इन 3 करोड़ घरों के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है, कोई deadline नहीं दी गई है, क्योंकि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस-UPA के मुक़ाबले पूरे 1.2 करोड़ घर कम बनवाए। कांग्रेस (2004-13) ने 4.5 करोड़ घर बनवाए वहीं भाजपा (2014-24)  3.3 करोड़ घर ही बनवा पाई है. 

खड़गे ने दावा किया कि मोदी जी की आवास योजना में 49 लाख शहरी आवास - यानी 60% घरों का अधिकांश पैसा जनता ने अपनी जेब से भरा। उन्होंने आगे कहा एक सरकारी बेसिक शहरी घर औसतन 6.5 लाख का बनता है, उसमें केंद्र सरकार केवल 1.5 लाख देते है। इसमें 40% योगदान राज्यों और नगरपालिका का भी होता है। बाक़ी का बोझ का ठीकरा जनता के सिर पर आता है। वो भी क़रीब 60% का बोझ। ऐसा संसदीय कमेटी ने कहा है।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दी गई. 

(For More News Apart from Mallikarjun Kharge targets PM Modi news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)