Kolkata Rape-Murder Case: कैमरे के सामने रो पड़े पीड़िता के पिता, कहा 'सीएम ममता ने कोई काम नहीं किया, हम संतुष्ट नहीं

Rozanaspokesman

देश

पीड़िता के पिता ने कहा, "हम इस मामले में सीएम की भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं।

Kolkata Rape-Murder victim's father breaks down on camera, says 'not satisfied with CM Mamata's work'

Kolkata Rape-Murder Case:  पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के पिता मीडिया से बात करते हुए कैमरे के सामने रो पड़े और उन्होंने मामले से निपटने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तरीके पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। 

 उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने में राज्य सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया और भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं।

'सीएम ममता बनर्जी की भूमिका से संतुष्ट नहीं' 

पीड़िता के पिता ने कहा, "हम इस मामले में सीएम की भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कोई काम नहीं किया। तीन दिन के बाद एक आदमी हमारे पास  गया. उन्होंने संजय रॉय को हमारे सामने खड़ा कर दिया और कहा कि हमने सबको पकड़ लिया , सब हो गया . हम मामला कोर्ट में ले जाएंगे और उसे फांसी दिला देंगे. 

 लेकिन मेरी बेटी के साथ जो घटना हुई, वो एक आदमी काम नहीं है. हम शुरू से ही कह रहे हैं कि इसमें विभाग का ही एक व्यक्ति शामिल है। हमें लगता है कि इस साल कोई भी दुर्गा पूजा नहीं मनाएगा...अगर कोई मनाएगा भी तो खुशी से नहीं मनाएगा...क्योंकि बंगाल और देश के सभी लोग मेरी बेटी को अपनी बेटी मानते हैं।"

आगे वो ये बताते हुए रो पड़े कि जब वो अपनी लड़की को शमशान लेकर गए तो वो लोग यहां पैसा नहीं ले रहे थे . मुझे दिल से इतना दुख हुआ कि जिस लड़की ने हमसे  कुछ नहीं मांगा आज उसके लिए हम 400 रुपया नहीं दे सकते है. हमारी क्षमता है. मुझे बहुत दुख हुआ. 

ममता बनर्जी मामले पर

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में लोगों में आक्रोश पैदा करने की साजिश रच रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इसमें कुछ वामपंथी दल भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह (आरजी कर घटना के बाद विरोध) निश्चित रूप से केंद्र की साजिश है और इसमें कुछ वामपंथी दल भी शामिल हैं। कुछ लोग पड़ोसी देश में उथल-पुथल का फायदा उठा रहे हैं। वे भूल गए हैं कि भारत और बांग्लादेश अलग-अलग राष्ट्र हैं।"

मुख्यमंत्री बनर्जी ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि कोलकाता पुलिस ने प्रशिक्षु डॉक्टर के माता-पिता को रिश्वत देने की कोशिश की और दावा किया कि यह उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश थी। हालांकि, पीड़िता की मां ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। डॉक्टर की मां ने पूछा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के नाम पर 'झूठ' क्यों बोलेगी।

कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामला
गौरतलब है कि 9 अगस्त को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बाद में, कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला। अगले दिन अपराध के सिलसिले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का आदेश दिया।

(For more news apart from Kolkata Rape-Murder victim's father breaks down on camera, says 'not satisfied with CM Mamata's work', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)