संगीत की दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी के चर्चे! ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट हुआ गाना Abundnace In Millets

Rozanaspokesman

देश

अगर आप इस गाने को सुनना चाहते है तो आप इसे यूट्यूब पर सुन सकते है. 

PM Modi Song Nominated For Grammy 2024

PM Modi Song Nominated For Grammy 2024:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब संगीत की दुनिया में भी मशहूर हो रहे हैं.  दरहसल, पीएम मोदी का गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट हुआ है. बता दें कि यह गाना 16 जून को रिलीज हुआ था।  इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह ने लिखा था. तथा फाल्गुनी शाह ने इसे अपनी आवाज दी थी. आपको बता दें कि यह गाना हेल्थ बेनेफिट्स और पौष्टिक अनाज को बढ़ावा देने में सरकार की कोशिशों को दिखाता है. अगर आप इस गाने को सुनना चाहते है तो आप इसे यूट्यूब पर  सुन सकते है. 

मुंबई में जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति और गायक गौरव शाह  गाने को  बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगिरी के तहत नॉमिनेट  किया है.

 बता दें कि फाल्गनुी शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की है.  फाल्गनुी शाह  के फालू नाम से भी जाना जाता है. इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फाल्गुनी ने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।"