अगले हफ्ते होगी विपक्षी दलों की दूसरी बैठक, सोनिया गांधी ने सभी दलों को डिनर पर बुलाया

Rozanaspokesman

देश

इस बार बैठक में 8 नई पार्टियों को भी आमंत्रित किया गया है.

Sonia Gandhi's dinner outreach; 24 parties invited to 2nd Opposition meet

बेंगलुरु: कांग्रेस ने 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी विपक्षी एकता बैठक बुलाई है. जिसमें 24 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले 17 जुलाई को सोनिया गांधी सभी दलों के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगी. कांग्रेस ने इसके लिए आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया है. खबरों के मुताबिक, पटना में हुई बैठक के बाद दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी के कारण AAP ने दूसरी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया.

इस बार बैठक में 8 नई पार्टियों को भी आमंत्रित किया गया है. खबरों के मुताबिक बेंगलुरु में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी शामिल हो सकती हैं, उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोनिया गांधी की संलिप्तता का भी दावा किया है. इससे पहले पटना बैठक में सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ही शामिल हुए थे.