Nepal Landslide News: नेपाल में बड़ा हादसा, भूस्खलन के कारण 2 बसें नदी में गिरी, 7 भारतीयों की मौत, 50 से ज्यादा लापता

देश

नेपाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसके कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं।

Nepal Landslide 7 Indians died News in hindi

Nepal Landslide News: नेपाल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। इस हादसे में सात भारतीयों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार 50 से ज्यादा यात्री लापता हैं. नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक, बीरगंज से काठमांडू जा रही बस त्रिशुली नदी में गिर गई, जिसमें सात भारतीयों की मौत हो गई। यहां बता दें कि पथ विभाग ने नारायणघाट-काठमांडू मार्ग को पंद्रह दिनों के लिए बंद कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी यातायात सेवा बहाल कर दी गयी है. दरअसल, नेपाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसके कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं।

एक बस में 24 और दूसरी में 41 यात्री सवार 

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि काठमांडू जा रही एंगस बस में 24 यात्री सवार थे, जबकि काठमांडू से गौर जा रही गणपति डीलक्स बस में करीब 41 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 3.30 बजे हुआ. गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

(For more news apart from Nepal Landslide 7 Indians died News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)