CPM leader Sitaram Yechury Dies: CPM नेता सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन, एम्स में ली आखिरी सांस

Rozanaspokesman

देश

सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।

CPM leader Sitaram Yechury dies at the age of 72, breathed his last in AIIMS

CPM leader Sitaram Yechury Dies News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी (sitaram yechury no more) का आज निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे और श्वसन तंत्र में संक्रमण के कारण लंबे समय से यहां एम्स अस्पताल में भर्ती थे। लंबी बीमारी के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली।

सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने एम्स अस्पताल में दोपहर 1.03 बजे अंतिम सांस ली. उनका शव फिलहाल एम्स में है. 

बता दे कि सीताराम येचुरी वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते थे. सीताराम येचुरी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। 1975 में आपातकाल के दौरान वह जेल भी गए। वह 2015 से सीपीएम के महासचिव थे। येचुरी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद में की। 

(For more news apart from CPM leader Sitaram Yechury dies at the age of 72, breathed his last in AIIMS, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)