CBSE Exam 2024:15 फरवरी से सीबीएसई की 10वीं और 12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू

देश

12वीं का पहला पेपर 15 फरवरी को इंटरपिनर्शिप का होगा।

CBSE Exam 2024: CBSE 10th and 12th board exams start from 15 February

CBSE Exam 2024: 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही स्कूल प्रशासन की और से बोर्ड द्वारा जारी किए आदेशों के अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इन परीक्षाओं के लिए शनिवार से एडमिट कार्ड भी स्कूल से जारी किए गए। वहीं 10वीं का पहला पेपर 15 फरवरी  से शुरू हो जाएंगे। वहीं 21 फरवरी को हिंदी का पेपर होगा, वहीं 12वीं का पहला पेपर 15 फरवरी को इंटरपिनर्शिप का होगा। वहीं परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल में बच्चे परीक्षा देंगे। 

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में जनवरी में ही कोर्स पूरा कर लिया गया था। इसके बाद से टेस्ट, रिवीजन का दौर जारी रहा। वहीं शनिवार से सभी स्कूलों से एडमिट कार्ड जारी किए गए। इसके साथ ही श्रेणी सुधार के लिए जिन परीक्षार्थी ने फार्म भरे थे, उनके एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके है। ऐसे में सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी नियुक्त हो चुके है। वहीं परीक्षाओं में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर पहले ही स्कूल प्रशासन की और से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

(For more news apart from CBSE Exam 2024: CBSE 10th and 12th board exams start from 15 February news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)