Farmers ‘Delhi Chalo’ March: दिल्ली कूच से पहले बोले किसान नेता, 'सरकार चाहे गोली चलाए या लाठी, हम टकराव नहीं करेंगे'

देश

किसान नेता ने कहा कि, ''हमने कोई सड़क बंद नहीं की है, सड़कें सरकार ने बंद की हैं. हम अनाज उगाते हैं लेकिन सरकार कीलें उगा रही है

Farmers Press conference before Delhi Chalo march

Farmers ‘Delhi Chalo’ March today: केंद्रीय किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं की तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ देर रात चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद किसान दिल्ली कूच पर निकल गए हैं. इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''हमने बैठक में सब कुछ कहा है और जब बैठक खत्म नहीं हुई तो हमें बॉर्डर की ओर जाने का फैसला लेना पड़ा. हमारा मार्च शांतिपूर्ण होगा.'' चाहे सरकार गोली चलाये, डंडे चलाये या आंसू गैस छोड़े, हम सब कुछ सहन करेंगे लेकिन टकराव नहीं करेंगे. "

किसान नेता ने कहा कि हरियाणा में किसानों को धमकाया जा रहा है और नोटिस भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "हम किसी भी राजनीतिक दल में विश्वास नहीं करते हैं और हमें किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं है। हम ही हैं जो किसानों और कृषि श्रमिकों की आवाज उठाते हैं। खेती बचेगी तो देश बचेगा।" बैठक के दौरान हमारा ट्विटर (x) हैंडल बंद कर दिया गया। सरकार हमारे आंदोलन का समय जाया करना चाहती है।”

किसान नेता ने कहा कि, ''हमने कोई सड़क बंद नहीं की है, सड़कें सरकार ने बंद की हैं. हम अनाज उगाते हैं लेकिन सरकार कीलें उगा रही है. हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हम सड़क बंद नहीं करना चाहते" अगली रणनीति के बारे में बात करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि यह सब मौके पर निर्भर करता है.

हम कांग्रेस को बीजेपी जितना ही जिम्मेदार मानते हैं

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है, "...कांग्रेस पार्टी हमारा समर्थन नहीं करती है, हम कांग्रेस को भी उतना ही जिम्मेदार मानते हैं जितना बीजेपी को। ये कानून कांग्रेस ही लेकर आई है...हम इसमें नहीं हैं।" किसी का पक्ष हो, हम किसानों की आवाज उठाते हैं...

किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..

बता दें कि किसान अपनी कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच पर है। जिसमें किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी, लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से इस मामले में ध्यान देने के साथ ही मामले में किसानों को राहत की मांग करेंगे।

(For more news apart from Farmers ‘Delhi Chalo’ March Today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)