दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ; दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Rozanaspokesman

देश

फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे. प्रधानमंत्री की यह छठी फ्रांस यात्रा है.

Prime Minister Modi receives a ceremonial welcome in Paris

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं. उनका विमान पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उतरा, जहां फ्रांसीसी प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बॉर्न ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार रात करीब 8:45 बजे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न से मुलाकात करेंगे।

वह भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे (IST) पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे। 

बता दें कि फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे. प्रधानमंत्री की यह छठी फ्रांस यात्रा है. उनकी सबसे हालिया यात्रा हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.