Election Results 2024 News: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव का परिणाम आज, हिमाचल में सीएम सुक्खू की पत्नी पीछे

देश

सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पिछड़ रही हैं.

Election Result 2024 News Counting of by-elections continues on 13 seats in 7 states

Election Result 2024 News: मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। इन 13 सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें विधायकों के निधन से खाली हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच यह पहला चुनावी मुकाबला है। 

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह आगे चल रहे हैं. यहां से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पिछड़ रही हैं. हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पिंदर वर्मा फिलहाल आगे चल रहे हैं।

पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं. बिहार के रूपौली से जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं. जेडीयू से राजद में गईं सीमा भारती पीछे चल रही हैं. उत्तराखंड की मैंगलोर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. एमपी के अमरवाड़ा से बीजेपी के कमलेश शाह आगे चल रहे हैं.

(For More News Apart from Election Result 2024 News Counting of by-elections continues on 13 seats in 7 states, Stay Tuned To Rozana Spokesman)