Retail Inflation News: सब्जियां सस्ती होने से खुदरा महंगाई पांच साल में पहली बार 4% से नीचे

देश

जून में खुदरा महंगाई 5.08 फीसदी व जुलाई, 2023 में 7.44 फीसदी थी।

Due to cheap vegetables, retail inflation below 4% for the first time in five years

Retail Inflation News: खाद्य वस्तुएं खासकर सब्जियां सस्ती होने और तुलनात्मक आधार प्रभाव के कारण खुदरा महंगाई जुलाई, 2024 में घटकर पांच साल में पहली बार आरबीआई के चार फीसदी के तय लक्ष्य से नीचे आई है। साथ ही, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई सितंबर, 2023 से 6 फीसदी के नीचे बनी हुई है। जून में खुदरा महंगाई 5.08 फीसदी व जुलाई, 2023 में 7.44 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई दर पिछले माह घटकर 5.42 फीसदी रह गई। जून में यह 9.36 फीसदी रही थी। खाद्य महंगाई घटाने में सब्जियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर जून के 29.32 फीसदी से घटकर 6.83 फीसदी रह गई।

आंकड़ों से यह भी पता चला कि ग्रामीण भारत में महंगाई राष्ट्रीय औसत से अधिक 4.1 फीसदी रही। शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई 2.98 फीसदी रही। राज्यवार आंकड़े देखें तो झारखंड में खुदरा महंगाई की दर सबसे कम 1.72 फीसदी रही, जबकि बिहार में यह सबसे ज्यादा 5.87 फीसदी रही। उत्तर प्रदेश में खुदरा महंगाई की दर करीब पांच फीसदी रही।

अक्तूबर से रेपो दर में कटौती कर सकता है आरबीआई

खुदरा महंगाई में भारी गिरावट के बीच आरबीआई अक्तूबर में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो दर में कटौती कर सकता है। नीतिगत दर में पिछले 9 बार से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

(For more news apart from Due to cheap vegetables, retail inflation below 4% for the first time in five years, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)