‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पूरे हुए 100 दिन, शुक्रवार को जयपुर में आयोजित होगा संगीत कार्यक्रम

Rozanaspokesman

देश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता 16 दिसंबर की शाम को जयपुर में संगीत कार्यक्रम में शामिल होंगे

Bharat Jodo Yatra completes 100 days, concert to be held in Jaipur on Friday

सवाई माधोपुर (राजस्थान) : 'भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कांग्रेस शुक्रवार को जयपुर में एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता 16 दिसंबर की शाम को जयपुर में संगीत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले गांधी दोपहर में दौसा में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 16 दिसंबर यानी शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के 100 दिन पूरे हो जाएंगे और यह एक मील का पत्थर होगा।

पार्टी महासचिव ने यह भी बताया कि 19 दिसंबर को अलवर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दलितों से संबंधित मुद्दों पर काम करने वाले विभिन्न संगठनों से जुड़े लगभग 30 दलित कार्यकर्ता आज गांधी से मिलेंगे। कल भी विभिन्न संगठनों की महिला प्रतिनिधियों ने गांधी से मुलाकात की थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा, “ यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। युवाओं, किसानों और अन्य लोगों को राहुल गांधी से उम्मीद है कि वह उनके साथ न्याय करेंगे।”

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यात्रा में मिलने वाली प्रतिपुष्टि (फीडबैक) से सरकार को अवगत कराया जाएगा। रमेश ने सवाई माधोपुर में उगाए जाने वाले अमरूद के स्वाद की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यह जिला अमरूद की खेती में अग्रणी है।

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अमरूद प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। यात्रा इस समय राजस्थान के विभिन्न जिलों से गुजर रही है और मंगलवार को जीनापुर से दोबारा शुरू हुई ।