BBC के दिल्ली, मुंबई दफ्तर में ‘सर्वे ऑपरेशन’ के लिए IT का छापा

Rozanaspokesman

देश

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑफिस में एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी गई है. यहां तक ​​कि कर्मचारियों को भी घर जाने के लिए कह दिया गया है

IT raids BBC's Delhi, Mumbai offices for 'survey operation'

नई दिल्ली: आयकर विभाग की कई टीमों ने आज दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान बीबीसी के दफ्तरों को सील कर दिया गया है और कर्मचारियों के फोन भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑफिस में एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी गई है. यहां तक ​​कि कर्मचारियों को भी घर जाने के लिए कह दिया गया है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा कार्यालय में रखे रिकार्ड की जांच की जा रही है. फिलहाल बीबीसी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि गोधरा कांड को लेकर बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी और सरकार ने इसके खिलाफ काफी नाराजगी भी जताई थी.

उल्लेखनीय है कि छापेमारी से कुछ घंटे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की आलोचना की थी. अमित शाह ने कहा, "हजारों साजिशों के बावजूद सच सामने आ ही जाता है. वो 2002 से पीएम मोदी के साथ हैं लेकिन हर बार मोदी जी और मजबूत और लोकप्रिय हुए हैं."