'पठान' के सॉन्ग में दीपिका की 'बिकिनी' पर छिड़ा विवाद , मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने जताई आपत्ति

Rozanaspokesman

देश

मिश्रा ने बुधवार को कहा, ‘‘ गाने में दिखायी गयी वेशभूषा प्रथम दृष्टया अत्यधिक आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है यह गाना दूषित मानसिकता से फिल्माया गया है।

Controversy over Deepika's 'bikini' in the song 'Pathan', Madhya Pradesh Home Minister objected

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के एक गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के एक दृश्य को आपत्तिजनक करार दिया है और कहा है कि सरकार इस बात पर विचार करेगी कि फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं।

मिश्रा का यह बयान कुछ दिन पहले फिल्म के एक गाने के रिलीज होने के बाद आया है।

इंदौर जिले के महू कस्बे में पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने बुधवार को कहा, ‘‘ गाने में दिखायी गयी वेशभूषा प्रथम दृष्टया अत्यधिक आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता से फिल्माया गया है।’’ मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि पादुकोण ‘‘ टुकड़े टुकड़े गैंग’’ की समर्थक रही हैं जैसा कि जेएनयू मामले में देखा गया।

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं दृश्यों में उनकी वेशभूषा को ठीक करने का अनुरोध करुंगा अन्यथा इस फिल्म को प्रदेश में प्रदर्शन की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं, इस पर विचार किया जाएगा।’’ इस बीच, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पादुकोण के बिकनी लुक और ‘बेशर्म रंग’ गाने में कामुक नृत्य की भी आलोचना की। शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है।

इससे पहले इस साल अक्टूबर में मिश्रा ने महाकाव्य रामायण पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘‘ आदि पुरुष ’’ के निर्माताओं को चेतावनी दी थी कि अगर हिंदू धार्मिक हस्तियों को गलत तरीके से दिखाने वाले दृश्यों को नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसी साल जुलाई में मिश्रा ने नाराजगी के बाद फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री ‘ काली ’ के एक विवादित पोस्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।