प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा

Rozanaspokesman

देश

इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई।

Prime Minister Narendra Modi hoisted the tricolor at the Red Fort for the 10th consecutive time

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार सुबह लाल किले पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक किले पर लगातार 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई.

इससे पहले लाल किले पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा की।