डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के साथ हरसिमरत कौर बादल की वायरल तस्वीर एडिटेड है, फैक्ट चेक रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

असली तस्वीर में हरसिमरत कौर बादल राम रहीम के साथ नहीं थी।

Fact Check edited image of harsimrat kaur badal viral with fake claim

RSFC (Team Mohali)-बलात्कार के आरोपी डेरा सच्चा सौदा साध राम रहीम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके साथ उन पर और उनकी पार्टी अकाली दल पर निशाना साधा जा रहा है।

फेसबुक यूजर "करण शर्मा" ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "याद रखें, शेयर करें,"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में हरसिमरत कौर बादल राम रहीम के साथ नहीं थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल तस्वीर एडिटेड है

असल तस्वीर 27 फरवरी 2007 की है और असल तस्वीर में हरसिमरत कौर के साथ राम रहीम नहीं बल्कि उनके हमसफ़र सुखबीर सिंह बादल थे। यह तस्वीर पार्टी के दोबारा सत्ता में आने के बाद शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में ली गई थी।

इस तस्वीर को यहां क्लिक करके द हिंदू की पिक्चर गैलरी में देखा जा सकता है।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में हरसिमरत कौर बादल राम रहीम के साथ नहीं थी।