Manipur Violence: मणिपुल में फिर हिंसा, सैंकड़ो लोगों की भीड़ ने SP ऑफिस पर किया हमला, एक की मौत

देश

मिली जानकारी के अनुसार हिंसा जिले के एक कुकी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किए जाने के बाद भड़की.  

Manipur's Churachandpur SP office attacked by a mob of 400 people Manipur Violence

Manipur Violence Latest News: पिछले साल मणिपुर में जो हिंसा भड़की वह आग अबतक सुलग रही है. राज्य से आए दिन झड़प की खबरें आ रही हैं. वहीं गुरुवार रात  एक बार फिर राज्य के चुराचांदपुर जिले में हिंसा भड़क उठी.  यहां करीब 400 लोगों की भीड़ ने SP ऑफिस पर हमला किया. लोगों ने ऑफिस को जलाने की कोशिश की, गाड़ियां जलाई, पथराव किए और और तोड़फोड़ भी की। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे.

मिली जानकारी के अनुसार हिंसा जिले के एक कुकी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किए जाने के बाद भड़की.  दरहसल चुराचांदपुर  में तैनात इस हेड कांस्टेबल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखा गया, जिसके बाद ‘‘एसपी शिवानंद सुर्वे ने उसे निलंबित कर दिया गया.  वहीं  हेड कांस्टेबल के निलंबन के बाद लोगों ने एसपी और डीसी ऑफिस पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया गया।

इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हिंसा शाम करीब 7.40 बजे चुराचांदपुर में भड़की जब निलंबन आदेश विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में वायरल  पर वायरल हुआ. 
 
गौरतलब है कि पिछले साल 3 मई को राज्य में जो हिंसा भड़की थी उसमें सैंकड़ो लोगों की जान चली गई थी. हिंसा कुकी और मतैई समाज के बीच भड़की थी, जिसके हैरान कर देने वाले दृश्य सामने आए थे. राज्य में तब से ही हालात खराब बने हुए हैं.

(For more news apart from Manipur's Churachandpur SP office attacked by a mob of 400 people Manipur Violence, stay tuned to Rozana Spokesman)