Lok Sabha election date news: 19 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव, 7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

Rozanaspokesman

देश

19 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव

Lok Sabha election date news in hindi

Lok Sabha election date news: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है। हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है। 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजीव कुमार ने बताया कि किस तरह से चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने इस बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या समेत चुनाव से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया की आने वाले चुनाव 19 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव, 7 चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को नतीजे आएंगे।

वहीं जानकारी के मुताबिक पंजीकृत मतदाताओं की संख्या करीब 97 करोड़ है। 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं जहां वोटिंग होगी। 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 4 लाख वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। 20 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 19.47 करोड़ है। देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है।