शिवकुमार पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय नेतृत्व के साथ करेंगे चर्चा

Rozanaspokesman

देश

सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में हैं।

फाइल फोटो

New Delhi: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए जहां वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवकुमार और सिद्दरमैया दोनों को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। शिवकुमार ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को रद्द कर दिया था।.

मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले शिवकुमार ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं।’’

सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में हैं।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है, कांग्रेस पार्टी हमारी सबसे बड़ी ताकत है इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’ यह पूछने पर कि क्या वह आलाकमान को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेंगे, इस पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैंने अपना काम किया है...कांग्रेस पार्टी हमारी मां, मंदिर, सब कुछ है। महासचिव ने कहा है - डीके आप अकेले आएं। मैं अकेले जा रहा हूं।’’

मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने वाले कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

कांग्रेस विधायक दल ने रविवार को बेंगलुरु में एक होटल में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था.