One Nation One Rate Policy News: अब पूरे देश में ही रेट में बिकेगा सोना, लागू होने जा रहा 'वन नेशन वन रेट' पॉलिसी

देश

'वन नेशन वन रेट' (One Nation One Rate) नीति पर भारत के अधिकांश प्रमुख ज्वैलर्स ने सहमति व्यक्त की है।

Now gold will be sold at the same rate in the entire country, 'One Nation One Rate' policy Know all detail

One Nation One Rate Policy News: देश के अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के रेट में कई तरह के टैक्स के अलावा और भी कई चीजें जोड़ी जाती हैं, जिसके कारण अलग-अलग राज्यों में सोने-चांदी की कीमतें भी अलग-अलग होती हैं हालाँकि, इसे लेकर देश में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। देश में जल्द ही 'वन नेशन वन रेट' (One Nation One Rate) नीति लागू होने वाली है, जिसके लागू होने के बाद पूरे देश में सोने की कीमत एक समान होगी। यानी इसके बाद आप देश में कहीं भी सोना खरीदें आपको रेट एक ही मिलेगा. 

'वन नेशन वन रेट' (One Nation One Rate) नीति पर भारत के अधिकांश प्रमुख ज्वैलर्स ने सहमति व्यक्त की है। रत्न एवं आभूषण परिषद (Gem and Jewelery Council) द्वारा समर्थित इस पहल का उद्देश्य पूरे देश में सोने की एक समान कीमतें करना है.  हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा सितंबर की बैठक के दौरान होने की संभावना है.

'वन नेशन वन रेट' पॉलिसी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा सकती है. सोने की एक ही दर यह सुनिश्चित करेगी कि सभी ग्राहकों के साथ समान व्यवहार किया जाए और ग्राहकों को स्थान की परवाह किए बिना समान दर पर आभूषण मिल सकें। अगर पूरे देश में सोने का रेट एक जैसा रहा तो बाजार में और भी सुधार आएगा।

इसके साथ ही देशभर में सोने की कीमतों में मजबूती आने से भी सोने की कीमत में गिरावट आ सकती है। इससे आभूषण विक्रेताओं के बीच भी उचित प्रतिस्पर्धी माहौल बनेगा। इसके अलावा जो ज्वैलर्स सोने की बिक्री के लिए कई बार मनमाने दाम वसूलते हैं, उन पर भी रोक लगेगी। 

जानकारी दे दें कि पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 74000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है.

(For More News Apart from Now gold will be sold at the same rate in the entire country, 'One Nation One Rate' policy Know all detail , Stay Tuned To Rozana Spokesman)