Ratan Tata Death Threats : रतन टाटा को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-सुरक्षा बढ़ो लो नहीं तो तुम्हारा हाल भी...

Rozanaspokesman

देश

आरोपी ने मुंबई पुलिस को फोन कर कहा था कि रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ा दो, नहीं तो उनका हाल भी साइरस मिस्त्री जैसा होगा.

Ratan Tata received death threats News In Hindi

Ratan Tata received death threats News In Hindi  : देश के बड़े उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को धमकी मिली। जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है. 

दरहसल, आरोपी ने मुंबई पुलिस को फोन कर कहा था कि रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ा दो, नहीं तो उनका हाल भी साइरस मिस्त्री जैसा होगा. कॉल के आने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है और रतन टाटा की सुरक्षा में लग गए है. मुंबई पुलिस ने बताया कि कॉलर से हमने दाबारा संपर्क करने की कोशिश की थी पर तब वह फोन बंद आया. जिसके बाद से पुलिस की एक टीम ने  तकनीकी सहायता से और टेलीकॉम कंपनी को मदद से कॉलर का पता लगाया। कॉल लोकेशन ट्रेस करने के बाद आरोपी को कर्नाटक से हिरासत में ले लिया गया. वहीं अब पता चला है कि आरोपी पुणे का रहने वाला है. 

सुत्रो से यह भी पता चला है कि जिसने रतन टाटा को धमकी दी थी वह अपने घर से पिछले पांच दिनों से लापता था. उसकी पत्नी उसकी गुमशुदगी की  रिपोर्ट भी एक पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. 

पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है. वह किसी और का फेन लेकर आया था और उसी फोन से उसने मुंबई पुलिस को कॉल कर रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही. उसने रतन टाटा को जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने यह भी बताया कि कॉल करने वाला मानसिक रुप से बीमार है. इस करके हम उसपर अब तक लीगल एक्शन नहीं ले पाए है.

पुलिस ने बताया कि धमकियां मिलने के बाद रतन टाटा ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई. कॉल लोकेशन ट्रेस करने के बाद आरोपी को कर्नाटक से हिरासत में ले लिया गया.

(For more news apart from Ratan Tata received death threats News In Hindi  ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)