Bank Holiday News: आज बैंकों और शेयर बाजार में नहीं होगा कोई काम, ये है बड़ी वजह

देश

हर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा और इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा.

Bank Holiday News

Bank Holiday News:  अगर आज आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, आज आपका बैंक से जुड़ा काम अटक सकता है। आज यानी 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. आरबीआई ने मुहर्रम के मौके पर बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कुछ काम है तो इसके लिए आपको गुरुवार तक का इंतजार करना होगा.

इसके अलावा अगर आप शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो आज आपको कमाई का मौका नहीं मिलेगा। मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा और इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज आप बैंक से कैसे जुड़ सकते हैं और कहां-कहां बंद हैं बैंक?

शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा

आज मुहर्रम के मौके पर भारत में शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बुधवार, 17 जुलाई को बंद रहेंगे। बीएसई के अनुसार, शेयर बाजार, इक्विटी डेरिवेटिव, एसएलबी, मुद्रा डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव खंड सभी बुधवार को बंद हैं। इस हफ्ते 5 दिन की जगह सिर्फ 4 दिन ही कारोबार देखने को मिलेगा।

आज कहां-कहां बंद हैं बैंक?

17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. आरबीआई की सूची के अनुसार अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, हैदराबाद तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना, रांची, रायपुर, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

पणजी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोहिमा, ईटानगर, इंफाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, अहमदाबाद में बैंक खुले रहेंगे।

जुलाई में बैंकों की छुट्टियां

21 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

27 जुलाई 2024: चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

28 जुलाई 2024: इस दिन जुलाई का आखिरी रविवार है, इसलिए देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

इस तरह कर सकते है अपना काम 

अगर बैंक बंद भी रहेगा तो भी ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अपने सभी काम पूरे कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर बैंक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। तो छुट्टियों के दिन भी आप घर बैठे कई बैंकिंग काम निपटा सकते हैं.

(For More News Apart from Bank Holiday News Banks closed in many states across the country on the occasion of Muharram no work in stock market today, Stay Tuned To Rozana Spokesman)