Tamil Nadu Cotton Candy: तमिलनाडु में कॉटन कैंडी पर बैन, जानिए क्या है वजह

देश

कॉटन कैंडी की परीक्षण रिपोर्ट में कैंसर पैदा करने वाले रसायनों की मौजूदगी का खुलासा हुआ है।

Tamil Nadu Cotton Candy: Cotton Candy Ban In Tamil Nadu news in hindi

Tamil Nadu Cotton Candy ban : दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि लोगों के बीच 'बुढ़िया के बाल' नाम से लोकप्रिय ये मिठे चीनी के धागे अब तमिलनाडु में नहीं मिलेगें। मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने कॉटन कैंडी की परीक्षण रिपोर्ट में कैंसर पैदा करने वाले रसायनों की मौजूदगी का खुलासा होने के कारण राज्य में कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने और सख्त कार्रवाई करने को लेकर भी आदेश जारी किए है।

मंत्री ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि "खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार, शादियों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोडामाइन-बी युक्त खाद्य पदार्थ तैयार करना, पैकेज करना, आयात करना, बेचना और परोसना दंडनीय अपराध है।" 

गौर हो की कॉटन कैंडी की परीक्षण रिपोर्ट में सरकार को जांच के बाद कई खामियां मिली है। जिसको लेकर सरकार की और से चिंता व्यक्त की गई, वहीं इस दौरान कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है।

(For more news apart from Tamil Nadu Cotton Candy: Cotton Candy Ban In Tamil Nadu News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)