WHO ने बाल टीकाकरण प्रयासों को तेज करने का किया आह्वान

Rozanaspokesman

देश

उन्होंने कहा, ‘‘फलदायी प्रयासों और टीकाकरण सेवा में सुधार से बनी गति हर बच्चे को स्वस्थ जीवन के लिए लाभान्वित करती रहनी चाहिए।’’

PHOTO

New Delhi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 23 लाख टीका रहित और 6,50,000 आंशिक रूप से टीकाकरण वाले बच्चों तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित करते हुए मंगलवार को बाल टीकाकरण की दिशा में गहन प्रयास करने का आह्वान किया। डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र ने बाल टीकाकरण कवरेज को महामारी-पूर्व स्तर तक बढ़ाने के लिए सदस्य देशों की सराहना की।

डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चा नियमित टीकाकरण के साथ घातक बीमारियों से सुरक्षित रहने का हकदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘फलदायी प्रयासों और टीकाकरण सेवा में सुधार से बनी गति हर बच्चे को स्वस्थ जीवन के लिए लाभान्वित करती रहनी चाहिए।’’

वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कवरेज के लिए मंगलवार को जारी डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ˘(यूनिसेफ) के अनुमान से पता चलता है कि डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में डीपीटी3, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टेटनस जैसे रोगों के टीकों की तीसरी खुराक की कवरेज दर महामारी-पूर्व स्तर के 91 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस क्षेत्र ने 2021 की तुलना में 2022 में खसरे के टीके के कवरेज में छह प्रतिशत का सुधार दिखाया है, जो 86 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत हो गया है।