NEET-UG 2024 Paper Leaked Case: मामले में SC का NTA को बड़ा आदेश, कहा- परीक्षा का पूरा रिजल्ट ऑनलाइन डाला जाए

देश

सोमवार को फिर मामले की सुनवाई  होगी. 

NEET-UG 2024 Paper Leaked Case Supreme Court to NTA complete result of NEET exam should be posted on website

NEET-UG 2024 Paper Leaked Case: NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को NTA को पूरा रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन पोस्ट करने का आदेश दिया है. अदालत ने एनटीए को छोत्रों की पहचान सार्वजनिक किए बिना अपनी वेबसाइट पर शहर-वार और केंद्र-वार परिणाम प्रकाशित करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि शनिवार 12 बजे तक NTA सेंटर वाइज के साथ छात्रों के मार्क्स जारी करें.

मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हर केंद्र के लिए नतीजे अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए. सोमवार को फिर मामले की सुनवाई  होगी. 

इस बीच सीजेआई ने बिहार पुलिस और ईओडी से भी रिपोर्ट मांगी है. सुनवाई के दौरान एनटीए ने कोर्ट को बताया कि नीट यूजी काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी.


(For More News Apart from NEET-UG 2024 Paper Leaked Case Supreme Court to NTA  complete result of NEET exam should be posted on website, Stay Tuned To Rozana Spokesman)