Ganesh Utsav: कलाकार ने हवा में तैरते मोदक के साथ बनाई 'जादुई गणपति' की मूर्ति

देश

यह मूर्ति रमाकांत देवरिया (28) ने बनाई है और उन्होंने इसे ‘‘अनूठे गणपति’’ या ‘‘उड़ते बप्पा’’ नाम दिया है।

Ganesh Utsav: Artist created 'magical Ganpati' idol with modak floating in the air

Ganesh Utsav:  गणेश चतुर्थी का त्योहार (Ganesh Chaturthi 2024) भगवान गणेश को समर्पित हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे देशभर में मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसकी लोकप्रियता सबसे अधिक है। ऐसे में मुंबई के एक कलाकार ने आगामी गणपति उत्सव के लिए भगवान गणेश की एक अनोखी मूर्ति बनाई है , जिसमें भगवान के सामने रखे गए मोदक हवा में उड़ते या तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

यह मूर्ति रमाकांत देवरिया (28) ने बनाई है और उन्होंने इसे ‘‘अनूठे गणपति’’ या ‘‘उड़ते बप्पा’’ नाम दिया है। पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर देवरिया ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘मोदक’ को हवा में लहराने के लिए चुंबकीय सर्किट बनाना आसान नहीं था।

देवरिया, जो पिछले दो दशकों से पर्यावरण के अनुकूल गणपति की मूर्तियाँ बना रहे हैं, ने कहा, "मुझे यह विचार चार साल पहले आया था, जब मैं अपने सहकर्मियों से बात कर रहा था.  मुझे इस सर्किट को पूरा करने में लगभग साढ़े तीन साल लग गए। मैंने इसे इस तरह बनाया है कि यह बिल्कुल स्वाभविक लगे।’’

कलाकार ने बताया कि उन्होंने भगवान गणपति की मूर्ति को मिट्टी से ही बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘गणपति की मूर्ति को अनूठा बनाने के लिए यह हवा में लटका मोदक तैयार किया है। हमने इसे मूर्ति के साथ नहीं जोड़ा। लोग गणपति की मूर्ति के विसर्जन के बाद इसका इस्तेमाल सजावट के रूप में भी सकते हैं।’’

देवरिया की योजना है कि पहले वह इन मूर्तियों को अपनी दुकान में लगाएंगे और अगर लोगों ने इसे पसंद किया तो वह इस तरह के और डिजाइन तैयार करेंगे।

उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही मूर्तियां बनाने का शौक है हालांकि अब वह पुणे में इंजीनियर हैं लेकिन सप्ताहांत में वह कलाकृतियां बनाते हैं। गणपति उत्सव अगले महीने मनाया जाएगा।(pti)

(For more news apart from Ganesh Utsav: Artist created 'magical Ganpati' idol with modak floating in the air, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)