कांग्रेस देश को तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती : ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर बोले नड्डा

Rozanaspokesman

देश

नड्डा ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की है या ‘भारत तोड़ो यात्रा’। उसके नेता भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं।

Congress can break the country, cannot unite it: Nadda on 'Join India' tour

नवसारी (गुजरात) : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्षी दल देश को सिर्फ तोड़ सकता है, जोड़ नहीं सकता।

नड्डा दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में भाजपा प्रत्याशी राकेश देसाई के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। नवसारी सीट पर मतदान विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को होना है।

नड्डा ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की है या ‘भारत तोड़ो यात्रा’। उसके नेता भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन वास्तविक जीवन में वे क्या करते हैं? उनके नेता राहुल गांधी दिल्ली में जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) गए और उनका समर्थन किया जिन्होंने संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए थे ।’’

नड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘जब राहुल गांधी ऐसे नारे लगाने वालों के समर्थन में जेएनयू गए तो कुछ लोगों ने यह भी नारा लगाया ‘‘भारत तेरे टुकड़े टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) पर कल का आपका (राहुल गांधी का) बयान भी निंदनीय है। यह दिखाता है कि वे (कांग्रेस) देश को सिर्फ तोड़ सकते हैं, जोड़ नहीं सकते।’’

आप (आम आदमी पार्टी) को ‘नयी पार्टी’ बताकर नजरअंदाज करते हुए नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नीत दल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 350 सीटों पर लड़ा था जिनमें से 349 पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘‘लिख लें, हाल में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 67 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।’’

नड्डा ने दावा किया कि भाजपा ने (विकास के लिए) ‘मिशन मोड’ में काम किया है जबकि बाकी दलों ने ‘कमीशन’ के लिए काम किया।

कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए नड्डा ने कहा कि भारत महज नौ महीनों में दो टीके विकसित करने और पूरी आबादी को महामारी के दौरान सुरक्षित करने में सफल रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने करीब 100 देशों को टीके भेजे, जिनमें से 38 देशों को नि:शुल्क टीके भेजे गए। अब भारत देने वाला देश बन गया है, मांगने वाला नहीं रहा।’’.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।