पहली बार, सेना की छह महिला अधिकारी डीएसएससी परीक्षा में हुई उत्तीर्ण

Rozanaspokesman

देश

महिला अधिकारियों को स्टाफ नियुक्तियों के परिचालन, सैन्य खुफिया, परिचालन और प्रशासनिक पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

For the first time, six Army women officers clear DSSC exam

 

New Delhi : पहली बार, सेना की छह महिला अधिकारियों ने प्रतिष्ठित ‘‘डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स’’ (डीएसएससी) और ‘‘डिफेन्स सर्विसेज टेक्नीकल स्टाफ कोर्स’’ (डीएसटीएससी) परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन परीक्षाओं का आयोजन हर साल सितंबर में किया जाता है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएसएससी तथा डीएसटीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छह अधिकारियों में से चार अधिकारी तीनों सेवाओं के अपने पुरुष समकक्षों के साथ तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित ‘‘डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज’’ में एक साल का कोर्स करेंगी।

महिला अधिकारियों को स्टाफ नियुक्तियों के परिचालन, सैन्य खुफिया, परिचालन और प्रशासनिक पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, कमांड नियुक्तियों के लिए विचार के दौरान प्रतिष्ठित स्टाफ कोर्स का पर्याप्त महत्व होता है।।

अधिकारियों ने कहा कि शेष दो महिला अधिकारियों में से एक डीएसटीएससी की आरक्षित सूची में है और दूसरी को ‘‘एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कोर्स’’ (एएलएमसी)/ ‘‘इंटेलिजेंस स्टाफ कोर्स’’ (आईएससी) के लिए चुना गया है।.

सेना ने कहा कि भारतीय सेना के 1,500 से अधिक अधिकारी डीएसएससी / डीएसटीएससी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं।

इस वर्ष, पहली बार सेना की 22 महिला अधिकारियों ने यह परीक्षा दी। सेना सेवा कोर, सेना वायु रक्षा, सेना आयुध कोर, सिग्नल कोर, खुफिया कोर, इंजीनियर्स कोर और ईएमई कोर की इन महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किया जा चुका है।.