PM Modi News: पिछले आठ दिनों से पीएम मोदी नहीं ग्रहन किया अन्न का एक भी दाना, जानें क्यों ?

Rozanaspokesman

देश

पीएम मोदी ने पिछले आठ दिनों से अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया है. वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गहन और कठोर तपस्या कर रहे हैं. 

PM Narendra Modi on 'Tapasya' ahead of Pran Pratishtha ceremony Haven't eaten food for last eight days

  PM Narendra Modi on 'Tapasya' ahead of Pran Pratishtha ceremony News In Hindi: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. पूरा देश इस पल का बेसब्री से इंताजार कर रहा है. पूरा अयोध्या सजा हुआ है. लोग राम भक्ति में डूबे हुए है. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर देश के प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी है. खबर है कि पीएम मोदी ने पिछले आठ दिनों से अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया है. वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गहन और कठोर तपस्या कर रहे हैं. 

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी की कठिन तपस्या

बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वाले है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी अपने हाथों से करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी ने कठोर व्रत रखा है.  पीएम प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए कठिन तपस्या कर रहे हैं.

-खबर है कि पीएम मोदी ने पिछले आठ दिनों से कुछ भी नहीं खाया है. उन्होंने अन्न ही नहीं फल का भी त्याग किया हुआ है. वहीं अगले तीन दिनों तक भी पीएम कुछ नहीं खाएंगे. 

-पीएम मोदी पिछले आठ दिनों से दिन में बस दो बार नारियल पानी पी रहे हैं. 

- पीएम मोदी पिछले आठ दिनों से इतने ठंड में भी जमीन पर सो रहे हैं. 

-पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए यम नियम का पालन कर रहे हैं जो कि काफी कठोर होता है. 

(For more news apart from PM Narendra Modi on 'Tapasya' ahead of Pran Pratishtha ceremony in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)