पहलवानों को लौटना है तो पैसे लौटाएं क्योंकि 15 रुपये में बिकेगा मेडल: बृजभूषण शरण सिंह

Rozanaspokesman

देश

दूसरी ओर, बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।

Photo

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर पहलवानों को कुछ वापस ही करना है तो पैसे लौटा दें क्योंकि पदक 15 रुपए में बेचा जा सकता है।

देश के टॉप रेसलर बजरंग पूनिया ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर ब्रिज भूषण शरण सिंह को करारा जवाब दिया है. बजरंग पुनिया ने लिखा, "यह आदमी जिस मेडल को 15 रुपये का बता रहा है, उसके पीछे हमारी 15 साल की मेहनत का हाथ है. आप जैसे लोगों से भीख नहीं मांगा, खून-पसीना बहाकर देश को जिता है। अगर उन्होंने लड़कियों को खिलौना नहीं बल्कि इंसान समझा होता तो इतनी बुरी बात नहीं कहते।

दूसरी ओर, बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो मुझे फांसी पर लटका दिया जाएगा। बृजभूषण ने कहा कि हम दिल्ली से हरियाणा तक घिरने वाले नहीं हैं। सारे षड्यंत्रकारी मुँह के बल गिर पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी आरोप 'गुड टच और बैड टच' के हैं और सभी आरोप किसी बंद कमरे के अंदर छूने के नहीं बल्कि एक बड़े हॉल के हैं. मामला कोर्ट में है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। सारे आरोप, मैं कहां हूं, क्या हुआ, कैसे हुआ और कब हुआ, अगर इनमें से एक भी केस मेरे खिलाफ साबित हुआ तो बिना कुछ कहे मुझे फांसी पर लटका दिया जाएगा. मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं।

उल्लेखनीय है कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के कई पहलवान इस समय भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है।

पहलवानों का कहना है कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए वे खेलों में अपना करियर कुर्बान करने को तैयार हैं. बाद में बजरंग पुनिया ने कहा कि वह बृजभूषण की गिरफ्तारी से पहले धरना खत्म नहीं करेंगे। बृजभूषण पर नाबालिग सहित महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप है।