'मेरा दिल दर्द और गुस्से से भर गया है' : मणिपुर घटना पर पीएम मोदी

Rozanaspokesman

देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मणिपुर में जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक घटना है.

Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म और बिना कपड़ो के सड़क पर घुमाने की घटना को शर्मनाक बताया है. साथ ही उन्होंने सख्त कार्रवाई की बात भी कही है. संसद के मानसून सत्र से पहले आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मणिपुर में जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक घटना है. मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, यह घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं और कौन हैं ये अपनी जगह है, ये बेइज्जती पूरे देश की है, 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है, किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता'

मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करें। हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए।''

इसके साथ ही दो महिलाओं के साथ क्रूरता के वायरल वीडियो पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की।

मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मानसून सत्र में आप सभी का स्वागत है. सावन का पवित्र महीना चल रहा है. सावन का महीना पवित्र संकल्पों और पवित्र कार्यों के लिए बहुत शुभ माना जाता है। मुझे विश्वास है कि सभी सांसद मिलकर इस सत्र का अधिकतम उपयोग जनहित में करेंगे। ऐसे कई कानून बनाना और उन पर चर्चा करना बहुत जरूरी है, जो संसद और हर सांसद की जिम्मेदारी है। चर्चा जितनी तीव्र होती है, उतने ही बेहतर निर्णय लिए जाते हैं जिससे जनहित में दूरगामी परिणाम मिलते हैं।”