Bangladesh: बांग्लादेश में 'कोटा विरोधी' प्रदर्शनों के चलते राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू, की गई सेना तैनात

देश

बांग्लादेश में वर्तमान में पुरे राष्ट्रीय में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Bangladesh put under national lockdown, and deploys military amid 'anti-quota' protests News

Bangladesh News in Hindi: रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी नौकरियों में आरक्षण से जुड़े बढ़ते असंतोष के कारण बांग्लादेश में वर्तमान में पुरे राष्ट्रीय में कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई है।

यह हिंसा छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों से उपजी है, जिसमें 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दिग्गजों के परिवारों के लिए 30% नौकरी आरक्षण को हटाने की मांग की गई है,  जिसके बारे में उनका तर्क है कि इससे प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के समर्थकों को अनुचित लाभ पहुंचता है।

संकट के जवाब में, 125 छात्रों सहित लगभग 245 भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं। भारत सरकार ने कहा है कि यह स्थिति चिंताजनक होने के साथ-साथ बांग्लादेश का आंतरिक मामला है।

विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश का "आंतरिक" मामला है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे 8,500 छात्रों सहित 15,000 भारतीय सुरक्षित हैं। सरकार ने 125 छात्रों सहित 245 भारतीयों की वापसी की सुविधा प्रदान की है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की उम्मीद में बातचीत का आह्वान किया है, हालांकि यह अनिश्चित है कि छात्र इसमें शामिल होंगे या नहीं। अशांति ने तब गंभीर रूप ले लिया जब प्रदर्शनकारियों ने नरसिंगडी की जेल पर धावा बोल दिया, कैदियों को रिहा कर दिया और जेल में आग लगा दी। उन्होंने देश के सरकारी प्रसारक पर भी हमला किया, जिसके कारण राष्ट्रीय टीवी चैनलों का प्रसारण कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

अमेरिका ने हिंसा पर चिंता व्यक्त की है, तथा विचारों की सुरक्षित अभिव्यक्ति के महत्व पर जोर दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी हिंसा के किसी भी कृत्य के लिए संयम और जवाबदेही का आह्वान किया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, छात्र प्रदर्शनकारी अपनी मांगें पूरी होने तक अपना प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े हुए हैं।

(For more news apart from Bangladesh News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)