Jammu and Kashmir snowfall : हिमस्खलन से रुका सिंधु नदी का प्रवाह, बर्फबारी से बढ़ी परेशानी

बर्फ के मलबे को हटाने के लिए भारी उपकरण लगाए गए

Jammu and Kashmir snowfall: Flow of Indus River stopped due to avalanche, problems increased due to snowfall

Jammu and Kashmir snowfall: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग क्षेत्र में हिमस्खलन के कारण सिंधु नदी का प्रवाह रुक गया है। बता दें कि पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद कई जगहों पर ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं  सिंधु नदी में हिमस्खलन के कारण नदी के प्राकृतिक प्रवाह की दिशा बदल गई है। वहीं इसको लेकर अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी साझा की। वहीं नदी का प्रवाह सही करने के लिए कार्य भी तेज कर दिया गया हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-लेह मार्ग पर सोनमर्ग के हंग इलाके में बर्फबारी के कारण सिंधु नदी में पानी का प्रवाह रुक गया। उन्होंने कहा कि बर्फ के मलबे ने प्राकृतिक प्रवाह पथ को बदल दिया है और पानी पास की सड़क पर बह रहा है। ऐसे में प्रशासन की और से इसको लेकर कार्य शुरू कर दिया हैं। 

अधिकारियों ने नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बहाल करने के लिए बर्फ के मलबे को हटाने के लिए भारी उपकरण तैनात किए हैं। पिछले तीन दिनों में कश्मीर में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। ऐसे में घाटी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका बढ़ गई है। वहीं नदी का प्रवाह दूसरी दिशा में आने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही हैं।

(For more news apart Jammu and Kashmir snowfall: Flow of Indus River stopped due to avalanche, problems increased due to snowfall News in Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)