मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को मिली मजबूतीः गोयल

Rozanaspokesman

देश

भारत ने वर्ष 2030 तक निर्यात को बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा हुआ है।

Economy strengthened during Modi government's tenure: Goyal

New Delhi: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के नौ साल में भारत का निर्यात पहली बार 776 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री गोयल ने यहां एक संवावदाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था मंदी एवं मुद्रास्फीति रूपी तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद मजबूत बनी रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आज मजबूती से खड़ा है और लगातार दो वर्षों से निर्यात के मोर्चे पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रहा है, खासकर ऐसे समय में जब विकसित देशों की अर्थव्यवस्था भी जूझ रही हो।’’ उन्होंने कहा भारत का कुल निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 776 अरब डॉलर हो गया और इस तरह भारत ने इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक निर्यात को बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा हुआ है।

गोयल ने कहा कि मोदी सरकार अगले 25 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 35,000 अरब डॉलर करने की दिशा में काम कर रही है जबकि मौजूदा समय में यह 3,500 अरब डॉलर है।