भारतीय मूल का अर्पण खन्ना बना कनाडा उपचुनाव में सांसद, PM ट्रुडो के प्रत्याशी को हराया

Rozanaspokesman

देश

कंजरवेटिव पार्टी के सांसद दवे मालेनजी के सेवानिवृत्त होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

Arpan Khanna

लुधियाना: कनाडा में एक भारतीय युवक कनाडा की ओंटारियो प्रोविंस की ऑक्सफोर्ड सीट से उपचुनाव जीत कर सांसद बन गया है। दरअसल, लुधियाना जिले के रायकोट शहर के अर्पण खन्ना कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी के प्रत्याशी डेविड हिल्डरली को 13574 मतों के मुकाबले 16144 मत हासिल करके जीत का परचम लहराया।

बता दें कि कंजरवेटिव पार्टी के सांसद दवे मालेनजी के सेवानिवृत्त होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

रायकोट के अर्पण खन्ना के पिता सुभाष खन्ना कई दशक पहले कनाडा गए थे। इस सीट के लिए अर्पण खन्ना के अलावा लिबरल पार्टी के डेविड हिल्डरले, ग्रीन पार्टी के चार्ली बेकर, एनडीपी के कोडी गॉट मैदान में थे. अर्पण खन्ना का मुकाबला लिबरल पार्टी के उम्मीदवार डेविड हिल्डरले से था, जिन्हें उन्होंने 2570 मतों से हराया था।