भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

Rozanaspokesman

देश

इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

photo

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही कुल 19 मिनट तक चली. जिसे 24 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 11 बजे लोकसभा में बयान दिया कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है. कुछ दल ऐसे हैं जो सदन नहीं चलने देना चाहते.

इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर और राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय जनता दल नेता मनोज कुमार झा समेत कई सांसदों ने नोटिस देकर मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की है।

मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने मणिपुर घटना पर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई.