India canada E-visa service : खुशखबरी! भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर से शुरू की ई-वीजा सेवाएं

Rozanaspokesman

देश

भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवा को निलंबित कर दिया था.

India resumes e-visa services to Canadian national

India canada E-visa service: कनाडा में गर्मक्याली हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। जिससे दोनों देशों में रह रहे NRI के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद पिछले महीने दोनों देशों  के बीच तनाव बढ़ा  जिसके बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवा को निलंबित कर दिया था.

फिर से शुरू की ई-वीजा सेवाएं 

वहीं अब राजनयिक विवाद के बीच दो महीने के अंतराल के बाद, भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है. भारत ने लगभग दो महीने के लंबे अंतराल के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है। 

दोनों देशों में निज्जर की हत्या के बाद राजनयिक विवाद हुआ जिसके बाद 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री  ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि जून में कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंट' शामिल थे. हालाँकि, भारत सरकार ने निज्जर की हत्या में किसी भी भूमिका से सख्ती से इनकार किया और कनाडा के दावों का समर्थन करने के लिए सबूत की मांग की।

 भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘निहित स्वार्थों से प्रेरित’’ बताकर खारिज कर दिया था।