Budget 2024 Update: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी 3.0 का पहला बजट, क्या आम आदमी को मिलेगी राहत?

Rozanaspokesman

देश

इस साल फरवरी में पेश किया गया बजट अंतरिम बजट था क्योंकि दो महीने बाद लोकसभा चुनाव होने थे।

Budget 2024 Update news in hindi

Budget 2024 Update:  संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई सोमवार से शुरू हो गया है। आज मंगलवार 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश करेंगी. पूरा देश इस बजट और इसमें होने वाली घोषणाओं का इंतजार कर रही है.  तय समय के मुताबिक वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करना शुरू करेंगी. खासकर मध्यम वर्ग, किसानों, कर्मचारियों और महिलाओं को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. वो  इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से उनके लिए क्या राहत, योजनाएं और सुविधाएं निकलेंगी।

बता दे कि इससे पहले इस साल फरवरी में पेश किया गया बजट अंतरिम बजट था क्योंकि दो महीने बाद लोकसभा चुनाव होने थे। इस बजट में मोदी सरकार के 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की भी झलक मिलेगी.

जानकारी के अनुसार आम बजट पर लोकसभा और राज्यसभा में 20-20 घंटे बहस होने की संभावना है, जबकि निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और खाद्य प्रसंस्करण पर चर्चा होने की संभावना है.


(For More News Apart from Budget 2024 Update news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)