Agriculture Budget 2024: जानें बजट में किसानों को मिला क्या?, MSP पर नहीं कोई घोषणा

देश

सब्जी उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर क्लस्टर प्रमुख उपभोग केंद्रों के करीब विकसित किए जाएंगे।

Know what farmers got in the budget? News in hindi

Agriculture Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। यह उनका लगातार सातवां बजट है, जिसने स्वर्गीय मोरारजी देसाई के लगातार छह बजट पेश करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अपने भाषण में सीतारमण ने 2047 तक भारत को 'विकसित भारत' में बदलने के लिए मोदी 3.0 रोडमैप की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, "2024 का केंद्रीय बजट भविष्य के लिए रास्ता तय करेगा।"

उन्होंने मोदी 3.0 सरकार के लिए नौ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रकाश डाला: कृषि में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार और कौशल, बेहतर मानव संसाधन, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार, अनुसंधान और विकास, और अगली पीढ़ी के सुधार।

कृषि में उत्पादकता और लचीलापन

इस बजट में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

किसानों द्वारा खेती के लिए 32 खेत और बागवानी फसलों की 109 नई उच्च उपज वाली और जलवायु-लचीली किस्में जारी की जाएंगी।

अगले 2 वर्षों में, देश भर में 1 करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती में शामिल किया जाएगा तथा 10,000 आवश्यकता-आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

सब्जी उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर क्लस्टर प्रमुख उपभोग केंद्रों के करीब विकसित किए जाएंगे।

सरकार तीन वर्षों में किसानों और उनकी भूमि को कवर करने के लिए कृषि में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगी।

MSP पर कोई घोषणा नहीं

गौर हो की केंद्र के बजट में किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने एक महीने पहले लगभग सभी मुख्य फसलों पर बढ़ी हुई MSP की घोषणा की थी। साथ ही किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि में भी इजाफा नहीं किया गया। ये 6 हजार रुपए ही रहेगी।

खैर किसानों को जहां सरकार बड़े स्तर पर लाभा देने का दाव कर रही है। वहीं अब देखना होगी की आने वाले दिनों में इस बजट से क्या किसानों का जीवन खुशहाल होगा या नहीं!

(For more news apart from Know what farmers got in the budget? news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)