पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता फिर भी नहीं मानी हार, दूसरे प्रयास में अस्मिता ने फतह की एवरेस्ट

Rozanaspokesman

देश

अस्मिता को दुनिया की सबसे उंची चोटी को फतह करने में 45 दिन का समय लगा है.

Asmita conquered Everest in second attempt

जिद, जुनुन और कुछ कर गुजरने की में पर्वतोरोही अस्मिता दोरजी शर्मा ने इतिहास रच दिया है. अस्मिता ने मंगलवार सुबह 8:20 बजे माउंट एवेरेस्ट (29,002 फीट) फतह कर लिया है. 

अस्मिता को दुनिया की सबसे उंची चोटी को फतह करने में 45 दिन का समय लगा है. खास बात यह है कि अस्मिता ने 26000 फुट की चढ़ाई बिना ऑक्सीजन के की और जब ऑक्सीजन के आभाव में उनका मन विचलित होने लगा तो, बेहोशी छाने लगी तब 800 मीटर तक उसने ऑक्सीजन सेलेंडर का इस्तेमाल किया.

इस एतिहासिक पल के गवाह उनके साथ मौजुद शेरपा नोरु बने. बतो दें कि अस्मिता ने इस पल के लिए पुरे एक साल के इंतजार किया. इससे पहले 13 मई 2022 को अस्मिता ने एवेरेस्ट पर 27800 मीटर की चढ़ाई बिना किसी ऑक्सीजन के कर ली थी. सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने में उन्हें सिर्फ 100 मीटर की दुरी रह गई थी तभी उनकी आंखो की रोशनी चली गई, जुसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा.