JP Nadda News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में बने सदन के नेता

बता दें कि जेपी नड्डा फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है।

BJP President JP Nadda got big responsibility Rajya Sabha news in hindi

JP Nadda News In Hindi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है। वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे। जेपी नड्ढा ने मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया है। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अब जेपी नड्ढा को राज्यसभा में भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Sridhar Chillal World Record:  इस शख्स ने 66 साल तक नहीं काटेंगे नाखून, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि जेपी नड्डा फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। ऐसे में उनकी जगह किसी नए चेहरे को बीजेपी संगठन की जिम्मेदारी मिल सकती है। यह बात जेपी नड्ढा को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने के बाद ही साफ हो गई। अब उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा में सदन के नेता की अहम जिम्मेदारी दी है।

अभी तक पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता थे लेकिन इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव जीत लिया है। वह अब यह जिम्मेदारी उठाएंगे।

(For more news apart from BJP President JP Nadda got big responsibility Rajya Sabha news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)