Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने मोदी सरकार 3.0 पर साधा निशाना, 'NDA के पहले 15 दिन में हुए हादसे और घोटाले गिनाए

Rozanaspokesman

देश

राहुल गांधी ने NDA और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है .

Rahul Gandhi enumerated accidents and scams that took place in the first 15 days of NDA government.

Rahul Gandhi News: आज (24 जून) से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. जो कि 3 जुलाई तक चलेगा . बता दे कि सत्र के 10 दिन में कुल 8 बैठकें होंगी. इस दौरान विपक्ष सरकार को घेरेगी. वहीं इस बीच राहुल गांधी ने NDA और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है .

गौर हो कि मोदी सरकार 3.0 को बने अभी 15 दिन ही हुए हैं और इस दौरान देश में कई हादसे, हमले और कुछ कथित घोटाले सामने आए हैं। इसे लेकर ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में एनडीए सरकार के पीछले 15 दिनों में घटो में तमाम बड़ी घटनाओं और कथित घोटालों को गिनवाई है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'NDA के पहले 15 दिन! 

1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

आगे राहुल गांधी ने कहा, Psychologically backfoot पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए acceptable नहीं है - और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे।

INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।

वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी केंद्र और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है। लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की और हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है।


(For more news apart from Rahul Gandhi enumerated accidents and scams that took place in the first 15 days of NDA government, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)