Nirmala Sitharaman News: 'बजट में हर राज्य का नाम देना संभव नहीं', भेदभाव के आरोपों पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

देश

उन्होंने कहा कि मैंने जो मुद्दा उठाया है, उसमें मैंने कई राज्यों का नाम नहीं लिया है और सिर्फ दो राज्यों की बात की है.

'It is not possible to name every state in the budget', Finance Minister Sitharaman said on discrimination allegations

Nirmala Sitharaman News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को भेदभावपूर्ण बताने के विपक्ष के दावे पर बुधवार को पलटवार करते हुए इसे अपमानजनक आरोप बताया। उन्होंने कहा कि हर बजट में आपको देश के हर राज्य का नाम बताने का मौका नहीं मिलता है. कैबिनेट ने वडावन में एक बंदरगाह स्थापित करने का निर्णय लिया था। अगर भाषण में किसी राज्य का नाम नहीं आया तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार के कार्यक्रम इन राज्यों तक नहीं जाते? यह एक अपमानजनक आरोप है.

उन्होंने कहा कि मैंने जो मुद्दा उठाया है, उसमें मैंने कई राज्यों का नाम नहीं लिया है और सिर्फ दो राज्यों की बात की है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश में लंबे समय तक सत्ता में रही है और उन्होंने इतने बजट पेश किए हैं कि उन्हें साफ पता चल जाएगा कि हर बजट में आपको देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं कई राज्यों के नाम बता सकती हूं, जिनके पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं. यदि भाषण में किसी राज्य विशेष के नाम का उल्लेख नहीं है तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार, विश्व बैंक की योजनाएँ और कार्यक्रम तथा इस प्रकार प्राप्त होने वाली बाहरी सहायता इन राज्यों को उपलब्ध नहीं है?

आगे वित्त मंत्री ने कहा कि ये नियमित रूप से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जिम्मेदारी के साथ कह रही हूं कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों द्वारा लोगों को गलत धारणा देने का एक प्रयास है कि उनके राज्यों को धन या योजनाएं आवंटित नहीं की गई हैं।

(For More News Apart from  'It is not possible to name every state in the budget', Finance Minister Sitharaman said on allegations of discrimination, Stay Tuned To Rozana Spokesman)