नेपाल में भीषण बस दुर्घटना : छह भारतीय श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मौत

Rozanaspokesman

देश

खबर के मुताबिक, छह भारतीयों के अलावा एक नेपाली नागरिक की भी इस दुर्घटना में मौत हुई है जबकि 19 अन्य लोग घायल हुए हैं।

PHOTO

काठमांडू : नेपाल के मधेश प्रांत में एक पहाड़ी मार्ग पर एक यात्री बस पलटकर सड़क से 50 मीटर नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार छह भारतीय श्रद्धालुओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। मीडिया में आई खबर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। काठमांडू पोस्ट समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के बारा जिले की है, जब राजस्थान के श्रद्धालुओं को ले जा रही बस सिमारा उप-महानगरीय शहर में स्थित चुरिया माई मन्दिर के दक्षिण में एक नदी तट पर पलट गई और सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गई।

खबर के मुताबिक, छह भारतीयों के अलावा एक नेपाली नागरिक की भी इस दुर्घटना में मौत हुई है जबकि 19 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप बहादुर छेत्री ने बताया कि छह भारतीय श्रद्धालुओं को ले जा रही बस नदी तट के समीप पलटकर नीचे गिर गई। दुर्घटना के वक्त कुल 26 लोग बस में सवार थे, जिसमें एक नेपाली नागरिक की भी मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

बारा जिला पुलिस के प्रमुख एवं पुलिस अधीक्षक होबिंद्रा बोगाती ने बताया कि उन्होंने बस चालक जिलामी खान सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। खबर में अधिकारी के हवाले से कहा गया, ''चालक और सहकर्मी को भी दुर्घटना के दौरान चोटें आईं हैं और उन्हें इलाज के बाद हिरासत में लिया गया।'' पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज मकवानपुर जिले के निकटवर्ती हेटौडा के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।