Mumbai Airport News: महिला ने जूतों, शैंपू की बोतलों में भर रखी थी कोकीन, DRI ने किया गिरफ्तार

देश

विदेशी महिला के बैग से बरामद कोकीन की बाजार कीमत 19.79 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Mumbai Airport News Woman had filled cocaine in shoes and shampoo bottles, DRI arrested

Mumbai Airport News: मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला यात्री को कोकीन की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की है. एक विदेशी महिला के पास से 19 करोड़ 79 लाख रुपये की कोकीन बरामद की गई है. गिरफ्तार महिला नैरोबी से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी. उनके पास सिएरा लियोन की नागरिकता है।

मिली जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी महिला के सामान की तलाशी शुरू की. इस दौरान अधिकारियों ने जो देखा वह चौंकाने वाला था। महिला ने अपने सामान में जूते, मॉइश्चराइजर की बोतलें, शैंपू और डियोड्रेंट की बोतलें आदि रखीं। तलाशी के दौरान ये सभी वस्तुएं असामान्य रूप से भारी थीं।

Assam News: विधायक भरत चंद्र नारा ने छोड़ी कांग्रेस

बाद में जब इन सभी सामानों की बारीकी से जांच की गई तो महिला के बैग से निकाली गई कई बोतलें और जूतों में छुपाया गया सफेद पाउडर जैसा कुछ बरामद हुआ. जब फील्ड टेस्ट किट का उपयोग करके सफेद पाउडर का परीक्षण किया गया, तो पदार्थ में कोकीन पाया गया। महिला के बैग से करीब 1.979 किलोग्राम सफेद पाउडर यानी कोकीन बरामद हुई है.  

विदेशी महिला के बैग से बरामद कोकीन की बाजार कीमत 19.79 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके बाद महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.   

मुंबई एयरपोर्ट से प्रतिबंधित सफेद पाउडर यानी कोकीन को छुपाने के इन नए तरीकों का खुलासा कर डीआरआई ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. साथ ही एजेंसी भारत में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को भी मजबूत कर रही है. 

(For more news apart fromMumbai Airport News Woman had filled cocaine in shoes and shampoo bottles, DRI arrested, stay tuned to Rozana Spokesman)