Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2: दूसरे चरण की वोटिंग कल, राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा चर्चित सीट केरल की वायनाड सीट है, जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

second round voting will be held tomorrow fate of many Union Ministers including Rahul Gandhi will be decided

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है.  पहले चरण की वोटिं हो चुकी है वहीं  दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो गया. इस दौर में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात, असम और बिहार में पांच-पांच, बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन सीटों पर वोटिंग होगी वहीं मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट। पर वोटिंग होगी.

दूसरे चरण के चुनाव में देश के कई वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम, बीजेपी के तेजस्वी सूर्या कर्नाटक, हेमा मालिनी और अरुण गोविल उत्तर प्रदेश, कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड, शशि थरूर तिरुवनंतपुरम, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री एचडी कुमारस्वामी की किस्मत का फैसला होगा.

Heat stroke Dos And Donts: गर्मी का प्रकोप शुरू, यहां देखें हीट स्ट्रोक से बचने के लिए कुछ उपाय

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा चर्चित सीट केरल की वायनाड सीट है, जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ एलडीएफ केी उम्मीदवार एनी राजा मैदान में है. एनी राजा लगातार महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाती रही हैं.

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट भी काफी हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट से धारावाहिक रामायण के राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं. 

यूपी की मथुरा सीट भी लागातार चर्चा में है. यहां से अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव लड़ रही हैं. 

पिछले शुक्रवार को सात चरण के चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

जानें किन राज्यों में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग 

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण के लिए 26 को मतदान, वायनाड सीट पर राहुल गांधी की किस्मत पर होगा फैसला

असम - 5 लोकसभा सीट (करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर )

बिहार- 5 लोकसभा सीट( किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका शामिल)

छत्तीसगढ़- 3 लोकसभा सीट (राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर शामिल)

कर्नाटक-14 लोकसभा सीट (उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार शामिल)

केरल- 20 लोकसभा सीट (कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम शामिल हैं,

मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल 2024 को वोटिंग होंगी, जिनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल शामिल)

महाराष्ट्र- 8 लोकसभा सीट (बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी शामिल)

राजस्थान- 13 लोकसभा सीट (टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां शामिल)

उत्तर प्रदेश- 8 लोकसभा सीट (अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, बुलन्दशहर शामिल)

पश्चिम बंगाल -3 लोकसभा सीट (दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट शामिल)

त्रिपुरा- 1 लोकसभा सीट पर त्रिपुरा पूर्व शामिल

मणिपुर- 1 लोकसभा सीट बाहरी मणिपुर 

जम्मू एवं कश्मीर- 1 जम्मू लोकसभा सीट

(For more news apart from second round voting will be held tomorrow fate of many Union Ministers including Rahul Gandhi will be decided, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)